यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

मिले हैं वर्षों बाद

मिले हैं वर्षों बाद  तो  कैसा लगता है

असमंजस तो है पर अच्छा  लगता है

ढेरों   प्रश्न  हैं ,  पीड़ाएं हैं ,  बातें  हैं

सब कुछ पाऊँगा  कि ऐसा लगता है

 

हाँ, कहने में वक़्त लगेगा लगता है

पीड़ा को कहना हो वक़्त तो लगता है

उसमें भी यदि बीच बीच में प्रश्न कठिन हों

सम्भल सम्भल कर कहना वक़्त तो लगता है

 

बिछड़ों से मिलना अपनापन लगता है

वही  पुराना  प्यार  पनपने  लगता है

वर्षों बाद मिले तो फिर से याद आया

बीते दिन भी  अच्छे  ही  थे लगता है

 

अपने थे  जो  अपने   होंगे   लगता  है

पेड़,  गली,  चौराहे,  वैसे   लगता  है

असहजता, अनजानापन  है  दूर हुआ

गये सभी  पहचान  हमें अब लगता है

 

पवन तिवारी

२९/१०/२०२१

(कोरोना काल के डेढ़ साल बाद मुंबई लौटने पर लिखी गयी कविता )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें