यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

रविवार, 1 दिसंबर 2024

मुझको ठुकराने वालों



मुझको  ठुकराने  वालों   खोजोगे  पछताओगे

आओगे  सौ  बार  यहाँ पर मुझको ना पाओगे

समय मुझे जो नचा रहा है क्या तुमको छोड़ेगा

बली समझने वाले खुद को समय से बच जाओगे

 

विश्व विजेता अर्जुन इक दिन भीलों से हारे थे

परम  मित्र  थे  वासुदेव  के, बहनोई प्यारे थे

कुरुक्षेत्र  में  वासुदेव  उनके  रथ के हंकवइया

समय  चक्र  घूमा  तो  गांडीवधारी बेचारे थे

 

भूनी मछली महाराज  की जल में कूद गयी थी

लकड़ी की खूंटी मोती की माला निगल गयी थी

चोरी  में  वे जेल गये जो चक्रवर्ती कल तक थे

सारी  आभा  समय  बदलते क्षण में चली गयी

 

समय की गद्दी पर विराज कर यूँ इठलाने वाले

समय  के  बूते  आज  मेरा उपहास उड़ाने वाले

मेरी  चौखट  आने  वाले  आज  बने  अनजाने

झुका के मस्तक फिर  आयेंगे आँख दिखाने वाले

 

पवन तिवारी

३०/११/२०२४        


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें