यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

मंगलवार, 26 नवंबर 2024

जिस कंधे पर बैठ पिता के मेला घूमा करता था।

जिस कंधे पर बैठ पिता के मेला घूमा करता था।

उसी पिता को आज सदा को कंधा दे आया हूँ 

मल मल के नहलाने वाले अपने हाथ खिलाने वाले 

उसी पिता को सरयू तट पर दाह किये आया हूँ।


पिता प्रेत हो गये दिवस दस फिर से पितृ बनाया

बाहर से अब गये पिता ने अंदर गेह बनाया 

चंचलपन यूँ गया अचानक नहीं समझ कुछ पाया 

उम्र अचानक बढ़ी लगी मुझको गंभीर बनाया 



झुका झुका सा जब धीरे से आगे बढ़ता हूँ 

धोती कुरता पहन के जब सइकिल पर चढ़ता हूँ 

लगता है बाबू जी कहते जैसे जरा सम्हल के

बाहर से अब गये पिता को अंदर गुनता हूँ 



धोती कुरते  संग कंधे पर जभी अंगोंछा रखता हूँ 

बाबू जी के पहनावे का स्वाद अचानक चखता हूँ 

जैसे साथ - साथ फहराती धोती के संग चलते हैं 

मुझे अचानक भ्रम सा होता अगल बगल लखता हूँ।


धोती कुरते में अपने ए पिता सा लगता है।

बातचीत में साफ़गोई भी पिता सा कहता है 

जब से पिता देह को त्यागे अक्सर सुनता हूँ 

व्यक्त करूँ कैसे कि ए सब कैसा लगता है।


दो बच्चे मेरे भी थे पर पिता न बन पाया था 

उनके जाने पर पर अब मुझमें पिता भाव आया था ।

कंधे में आज झुके हैं इस विचार के आते 

आज पिता को एक पिता फिर झुक कर गाया था ।


वर्षों बाद मेरा बेटा मेरे कंधे पर आया है।

याद पुरानी हो आयी जब मेला आया है।


23/11/2024



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें