यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

रविवार, 5 मई 2024

शिक्षा और विकास की डोली



बाग़ पुरानी विधवा हो गयी

तालाबों की हत्या

टाट बिछाकर बुनिया बेची

मर गयी बुढ़िया सत्या

अकथ कहानी है विकास की

शिक्षा की मत पूछो

अंगरेजी में देवें गाली

तुम बिलकुल मत रूठो

अपनी इज्जत अंग्रेजों साथ चली गयी

शिक्षा और विकास की डोली

सब कुछ निगल गयी

 

शिक्षा लेकर यंत्र आ गयी

ट्रैक्टर करे किसानी

गाय बैल आवारा हो गये

मुश्किन सानी - पानी  

गौ माता की वंश बेल का

खेल कसाई जाने

बात कह रहा सच्ची

कोई माने या ना माने

शिक्षा और विकास रोली

सब कुछ निगल गयी

 

एक साँस में बोली – बानी

भाषा का भी हुक्का – पानी

ऐसे घोंट – घाँट के पी गयी

शिक्षा और विकास की नानी

बस अंगरेजी, बस अंगरेजी

हाय, बाय, हैलो अंगरेजी

कैसे, किससे, कहूँ मैं पूछूँ

सब कुछ फिसल गया

शिक्षा और विकास का गोला

सब कुछ निगल गया

 

अच्छी खेती उन्नत खेती

बाबू, भइया पढ़ेगी  बेटी

लालच देकर ज़हर बो दिया

गाँव ने अपना रूप खो दिया

पैदावार  बढ़ी  जादू  सी

जान फँस गयी पर दादू की

शिक्षा और विकास में फँसकर

गाँवों की मुस्कान गयी

शिक्षा और विकास की टोली

सब कुछ निगल गयी.

 

सब कुछ पक्के के चक्कर में

जगह – जगह कंक्रीट हो गया

गाँव  गली  सोंधी माटी  का

धूसर - धूसर स्वाद खो गया

जल स्तर भी नीचा हो गया

गाँव - गाँव में सूखा हो गया

हरियाली  वीरान  हो  गयी

शिक्षा और विकास की झोली

सब कुछ निगल गयी

 

युवा गाँव से गायब हो गये

बूढों की बस फ़ौज बढ़ गयी

रिश्ते नाते हो गये नकली

धनवानों की मौज़ बढ़ गयी

जगह-जगह दीवारें उठ गयी

विश्वासों की डोर कट गयी

मानवता जो शेष बची थी

वह भी जाति पाँति में बँट गयी

शिक्षा और विकास की होली  

सब कुछ निगल गयी

 

काका, बाबू,  भाई, भइया

चाची, दीदी, भौजी, अइया

सारे मीठे  बोल  खो गये

ऐसे  नाते  गोल हो  गये

नई नई मतलब की भाषा

उससे बोलें जिससे आशा

गाँव नहीं अब सीदा सादा

वो भी बँट गया आधा आधा

वहाँ भी पहुँचा हुआ बिकसवा

दिखा रहा है  ऊँच असकवा

हो गयी दुर्लभ मीठी बोली

शिक्षा और विकास की चोली

सब कुछ निगल गयी

 

पवन तिवारी

०१/०५/२०२४

 

  

 

 

 

 

 

     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें