आओ बच्चों तुम्हें सिखाऊँ
खुशियों के कुछ राज़ बताऊँ
किसको मेरी बातें सुननी
जल्दी बोलो, चलो सुनाऊँ
सबसे पहले करो पढ़ाई
पाटेगी हर दुःख
की खाई
इससे उल्लू नहीं बनोगे
यह अच्छे -
अच्छों की माई
आगे जीवन बड़ा जटिल
है
पग-पग पर मिलती मुश्किल है
आगे स्वार्थ
की आरी है
जलवायु की जो कातिल है
ख़ुशियों के यदि संग रहना है
सुनो प्रदूषण कम करना
है
चाह रहे यदि
उत्तम
वर्षा
वन तरु का भी ध्यान रखना है
जीवन का यदि चाहो भोग
करना होगा प्रतिदिन योग
सूर्योदय से पहले उठना
स्वास्थ्य का सबसे उत्तम
जोग
घर का ताज़ा भोजन खाओ
समुचित तन में ऊर्जा पाओ
बहु रोगों का
एक शत्रु है
प्रातः काल दौड़ लगाओ
पवन तिवारी
सम्वाद - ७७१८०८०९७८
०१/०४/२०२३
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें