यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

साथी के आँगन में देखा हूँ जब से



साथी  के  आँगन  में  देखा  हूँ जब से

अन्तःकरण मेरा व्याकुल थोड़ा तब से

तुमको देखा पुनः ह्रदय  तो मुस्काया

तुम्हें ही सोचा तुम में  ही  डूबा डब से

 

निर्हेतुक मैं खिंचा आ रहा तब से हूँ

अब कहने का ना कोई इसका अर्थ है

रूप निरूपम ऐसा है कि क्या बोलें

करूँ निरूपण कितना क्या सब व्यर्थ है

 

वांछा रहती और लिखूँ कुछ और है

किन्तु लेखनी घुमा घुमा कर तुम्हें लिखे

वर्णमाल में जितने सुंदर अक्षर हैं

मिल करके वे सारे तुम में शब्द दिखें

 

तुम बिन भी है महत्त्वपूर्ण ये जान के भी

ह्रदय हराकर मुझे तुम्हीं पर लुटता है

समारोह  में  ऊँचे हैं  व्यक्तित्व  मगर

बिन  तुम्हरे  उर धीमे - धीमे घुटता है

 

मन को तुमसे भटकाना चाहा बहुधा

किन्तु ध्यान केन्द्रित है तुम पर ही हिय का

यही प्रेम है या कह लो अनुरक्ति इसे

बिना तुम्हारे जीना मुश्किल इस जिय का

 

पवन तिवारी

०७/०९/२०२२ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें