यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

आज-कल अर्थहीन लगता हूँ



आज - कल अर्थहीन लगता हूँ

जैसे खुद से ही रोज भागता हूँ

जब से अस्वस्थ तन हुआ ज्यादा

सोते-सोते भी लगता जागता हूँ

 

सारे  चहरे  पराये  लगते  हैं

अपने ही लोग जैसे ठगते हैं

वे बनाते हैं हम भी बनाते हैं

झूठी बातों में उनके पगते हैं

 

हाथ पे हाथ धरे फिरते हैं

अपने अंदर ही जैसे गिरते हैं

सारा कुछ ख़त्म हुआ सा लगता

जैसे दुश्वारियों से घिरते हैं

 

तन जो सुधरा तो रोशनी आई

फिर से हिय ने है ज़िन्दगी पाई

अब तो मन भी है मुस्करा देता

गैर  भी  लगते  जैसे   हैं  भाई

 

रुग्णता  का  बुरा  ही खेला है

आप  ने  हमने  सबने झेला है

कच्चे मन को संभाल लेना तुम

आगे फिर जिंदगी का मेला है

 

 

पवन तिवारी

१०/१०/२०२२  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें