कितना
कुछ है छुप जाता बतलाने से
कितना
कुछ खुल जाता आँख चुराने
से
ये
दोनों विधियाँ भी बहुत अधिक शातिर
कितने ऐसे
भरमें
हैं
भरमाने
से
ठीक
नहीं होगा सब
उनके आने से
या सब गड़बड़
होगा इनके जाने से
ऐसा
कर दो वैसा कर दो कहते हैं सब
जग
गाता यदि दुख कट जाते गाने से
अपनी
अपनी बाते हैं अनुभव अपने
सबको
हक़ है देख रहे हैं सब सपने
कभी-कभी
कुछ सच होता है कुछ मिथ्या
नापने
वाले भी कभी लगते हैं कंपने
सो,
स्वभाव जैसा है
वैसा रहने दो
कौन
कह रहा क्या मत सोचो कहने दो
बात
प्रतिष्ठा की यदि हो तो अड़ जाओ
हाँ,
जो सहते हैं उनको
तुम सहने दो
बात
बात पर मत उलझो नादानी है
पहले
समझो कितना गहरा पानी है
उतरो
तो संकल्प लिए पूरे मन
से
मत
सोचो फिर राजा है कि रानी है
पवन
तिवारी
०१/०८/२०२२
बहुत सुन्दर प्रिय कविवर👌👌👌🙏
जवाब देंहटाएं