अनुपम
भाग मेरे जीवन का
औरों
के हिस्से आया है
अब तक औरों के जीवन में
मंगल
गान मात्र गाया है
अपनी
बारी जब आयी तो
आश्वासन
और छल पाया है
भरी
सभा उपहास उड़ाया
सुनकर
गला भी भर आया है
कुछ
मुझको समझाते कहते
बुद्धू हो दुनियादारी है
अपने
मतलब से मतलब है
बातों
तक यारी - वारी है
रिश्ते
के सपने बिखरे हैं
विश्वासों
का पुल टूटा है
जिसको
जिसको अपना माना
बारी
से सबने लूटा
है
खुद
को यूँ बर्बाद किया तो
अब
इतनी बुद्धि पायी है
केवल
खुद को अपना माना
ख़ुशी
थोड़ी सी तब आयी है
पवन
तिवारी
०२/०५/२०२२
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें