उसके
रोम से छल छलके हैं
आँखों में धोखे
झलके हैं
अधरों
पर मुस्कान कुटिल है
और इधर भीगी पलकें है
सुंदर
- सुंदर स्वप्न दिखाया
उसने
उसके बाद रुलाया
प्यार
के माँ पे सच पूछो तो
बड़ा
तमाचा दिल पर खाया
तब
से ही दिल काँप रहा है
प्यार
बला क्या भाँप रहा है
प्यार
पे बातें बड़ी-बड़ी पर
दुःख
सुख सारे नाप
रहा है
जान
गया
कि घाटा है
प्यार में गीला आता है
तब
से प्यार न करना कहता
प्यार
नहीं
ये चाटा है
घूम
– घूम कर ये कहता है
जग भर के ताने सहता है
कुछ
तो अब पागल भी कहते
फिर
भी ये कहता
रहता है
पवन
तिवारी
२९/०३/२०२२
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें