यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

शनिवार, 17 जुलाई 2021

झूठ से रिश्ते

झूठ से रिश्ते  बिगड़ते  जा  रहे हैं

सच की नज़रों से उतरते जा रहे हैं

छल गये खुद ही  थे छलने जा रहे

थोड़ा - थोड़ा अब वो गलते जा रहे हैं

 

अपने को अपना ही कह कर ठग लिए

स्वार्थ सधते  ही  वहां  से  भग लिए

मिलने खाति र जिनसे थे बेताब रहते

देखते  ही   उनको  लम्बे  डग  लिए

 

झूठ के ईंटों से रिश्ता मत बनाना

स्नेह भी ऊपर से केवल मत जताना

आधे मन से कुछ भी है फलता नहीं

पास आना जो किसी के पूरा आना

 

देर होती सच के सम्बन्धों में पर

माना औरों से कठिन होती डगर

सच में रिश्ता हिय से है यदि जुड़ गया

होगा अनुपम जिंदगी का फिर नगर

 

आज-कल तो लोग गिरते जा रहे हैं

स्वार्थ से ही ज्यादा मिलते जा रहे हैं

नकली रिश्ते देर तक टिकते नहीं

विश्वास के स्तम्भ हिलते जा रहे हैं

 

 

जो भी करना सच से ही सम्बन्ध करना

प्रेम से जीवन के दृढ़ अनुबंध करना

फिर  कठिनता सरलता में बदलेगी

रिश्तों का तुम नेह से ही निबन्ध करना

 

पवन तिवारी

संवाद – ७७१८०८०९७८

१०/०८/२०२०

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें