मैं हूँ रंग तो तुम
पिचकारी
कागज़ कलम सी अपनी
यारी
नाव और पतवार सा
रिश्ता
इक दूजे पर अपनी
उधारी
तुम बिन मेरी अधूरी
कहानी
मैं हूँ धान तो तुम
हो पानी
तुम बिन तो अस्तित्व
न मेरा
तुम संग ही जीवन की
ठानी
बहुत ज़रूरी आज है कहना
दूर नहीं अब साथ है रहना
परिणय में इस प्रेम
को बदले
प्रेम का ये सर्वोत्तम
गहना
प्रेम से है हमें
प्रभु तक जाना
प्रतिक्षण हमें
नेह बरसाना
अपने प्रेम से बगिया महके
कुछ गायें यूँ
प्रेम तराना
पवन तिवारी
संवाद-७७१८०८०९७८
३०/०७/२०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें