यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

सुना है तुमने


सुना है तुमने गाँव को मैंने देखा है
मेरा जीवन गाँव का लेखा-जोखा है

तुमने खाए होंगे वेफर चिप्स बहुत
पर  हमने  खेतों में आलू बोया है

नंगे पाँव कभी काटों से भेंट हुई
नंगे  पैरों  हमने  ढेला फेंका है

शहर की आँखों से देखोगे गाँव भला
देखा बारिश में कैसे चलता घोंघा है

तुम जिस गाँव को ऐसा-वैसा समझे हो
शहर के लड़कों को वे कहते गोगा है

शहर की चकाचौंध को जीवन समझे हो
सीदा सहज गाँव है हमने जीवन भोगा है

जिस धोती कुर्ते पर अक्सर हँसते हो
तुम्हें पता क्या देश का वो पहनावा है

तुमने फांका शर्म नशा और तिकड़म को
हमने हंसकर गाँव की धूल को फांका है

माना पवन ने शहरों की है शान बहुत
मगर  गाँव  ही सच्ची जीवन रेखा है

पवन तिवारी
संवाद – 7718080978
अणु डाक - poetpawan50@gmail.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें