प्रेम के गीत लिखे बहुतों ने
प्रेम के गीत कहे बहुतों ने
मैंने ही बस पीड़ा गायी
मुझको फिर कोसा बहुतों ने
संतापों से घृणा बहुत थी
हर्ष मिले कामना बहुत थी
सच्चा जीवन शूल सिखाता
उससे किन्तु खटास बहुत थी
सुख केवल भ्रम नहीं वो सुख है
दुःख का निराकरण ही सुख है
सच्चा मित्र तो दुःख पहचाने
प्रपंचों का सहचर सुख है
जिसने पीड़ा भोगी वो समझे जीवन
कातर नयना समझें इक-दूजे के मन
सुख तो अपने दर्प भरे अतिरेकों में
पीड़ा का उपहास उड़ाता कर अंकन
पवन तिवारी
सम्पर्क – 7718080978
poetpawan50@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें