जीवन के सपनों में
भटकूँ ऐसा बंजारा हूँ
एक अकेला भोला ख़ुद ही ख़ुद का सहारा हूँ
ना माँगू ना कुछ
चाहूँ इस समाज जग से
फिर भी ये मुझको कहते
हैं मैं आवारा हूँ
अपने मन का, अपने दिल
का राज दुलारा हूँ
थोड़ा खुद, थोड़ा हालातों, का मैं मारा हूँ
अपने दिल की कर पाता
हूँ मिली बड़ी खुशियाँ
अपनी शर्तों पर जीता
मैं नहीं बेचारा हूँ
आवारा , बंजारा हूँ मैं परिवेश का मारा हूँ
गिला न शिकवा मनमर्जी का खुद का प्यारा हूँ
अपनी राह चलूँ फिर
भी कमबख्त ये जग जलता
तभी तो कहता
हूँ जग में मैं सबसे न्यारा हूँ
पवन तिवारी
सम्पर्क –
७७१८०८०९७८
poetpawan50@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें