ग़ज़ल
मेहनत से तुम काम करो,वरना हासिल कुछ ना होगा .
बहुतेरे बातें करते हैं,बस बातों से क्या होगा .
ज़िंदा होके मरने की,बातें करना कायरता है.
कुछ करके जो मरोगे तो,दुनिया में तुम्हारा नाम होगा.
गैर भरोसे बैठे रहने, से कुछ हासिल ना होगा.
पतवार जो खुदी चलयेगा,उसका बेड़ा पार होगा.
एक अकेले के करने से, फ़तह नहीं मिलने वाली.
सब मिलकर के जतन करो तो,सागर पर भी पुल होगा.
शुरू-शुरू में प्यार मोहब्बत,सबको अच्छा लगता है .
जीवन भर जो साथ निभाये,सच्चा साथी वो होगा.
छोटी-छोटी बातों पर,लड़कर हासिल क्या कर लोगे.
मिल-जुलकर जो रहोगे तो, जीवन का सफर मधुर होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें