यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

रविवार, 11 दिसंबर 2016

तेरे हिस्से की धूप

                                                           नज़्म

तेरे हिस्से की धूप,तुझको देना चाहता हूँ .
कुछ देर छाँव में फिर से जाना चाहता हूँ 
तेरी उदासियों को मैं उधार लेना चाहता हूँ 
बदले में तुझको मैं मुस्कान देना चाहता हूँ 
बहुत खुशियाँ मिली हैं,उन्हें मैं, गुनगुनाना चाहता हूँ 
बाँटकर दोस्तों में और खुश होना चाहता हूँ
तूं मेरा दोस्त रहा, है,रहेगा ,यही बस चाहता हूँ
अपनी इस दोस्ती को बस रिझाना चाहता हूँ 
तेरा,दुःख,मेरा गम,''हमारा''होना चाहता हूँ 
दूर हों कितने भी हम,पर दिल में साथ रहना चाहता हूँ . 

पवन तिवारी
सम्पर्क-7718080978
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें