झुरझुरझुर
की ध्वनि आयी है
पीपल
पर पुरुवा गायी है
मेघ
गगन में भटक
रहे हैं
धूप
कहीं बदली छायी
है
दादुर
रह
रह टर्राते
हैं
दामिनि
से कुछ घबराते हैं
गुलाबों
के चेहरे खिल गये
रह
रह कर वे शरमाते हैं
अवसर
पाकर मो र हैं नाचें
तरुओं
से निज खुशियाँ बाचें
कृषक
भी आशा से हैं प्लावित
खेतों
से अपना दुःख बांटें
उमस
कभी, कभी शीतलता है
कभी
दीप कभी हिय जलता है
मौसम
रंग बदलता क्षण क्षण
इनमें
भी जीवन पलता है
पवन
तिवारी
१७/०५/२०२१
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें