यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

गुरुवार, 12 मई 2022

बिन मौसम बरसात

बिन मौसम बरसात  आ गयी

बिन  बातों  के बात  आ गयी

थोड़ा  सा  संवाद   बढ़ा  तो

विषय  में पहले  रात आ गयी

 

चर्चा  में बस अंधकार है

छाने को वह बेकरार है

जो प्रकाश जीवनदायी है

कुछ की खातिर बेकार है

स्वारथ का युग चढ़ गया ऐसा

ऐसी भी बिसात आ गयी

 

जो भी बुरा है आकर्षक है

बिलकुल की जैसे सर्कस है

जो सादा  है  अनदेखा  है

किन्तु बुरे की अभी कसक है

अच्छे की धकियाने वाली

पूरी एक जमात आ गयी

 

भीड़ का रेलम रेला है

सबसे बड़ा  झमेला है

भीड़ जुटाए बड़ भारी

इसी का ठेलम ठेला है

सच का मंडप खाली है

बाकी की बारात आ गयी

 

पवन तिवारी

१२/०५/२०२१  

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें