यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

शुक्रवार, 25 मई 2018

वक़्त से झगड़ा

























































आज-कल क्या
इधर बहुत दिनों से
चल रहा है मेरा
वक़्त से झगड़ा

सुलह के प्रयास
कर रहा हूँ, निरंतर
किन्तु,सफलता से दूर
कर रहा हूँ इसके
कुछ अनुभव साझा

क्या आप से किसी ने बताया
वक़्त से झगड़ा होने पर
क्या होता है ?
मैं बताता हूँ

वक़्त से झगड़ा होने पर
उन सबसे झगड़ा होने की
बढ़ जाती है संभावना
जिन्हें आप जानते तक नहीं
राह चलते अज़नबी से भी
बस या रेल में भी
अपरिचित यात्री से भी
हो सकता है झगड़ा और हानि
अपनों से तो तय है झगड़ा होना

अचानक आप में
गुणों का लुप्त होना और
कमियों की बाढ़ आ जाना
आप में आ जाना
आत्मविश्वास की कमी,
चिड़चिड़ापन,मित्रों द्वारा
आप के फोन न उठाना
आप के संदेशों के
उत्तर न देना, पर
अपने सन्देश भेजते रहना


अचानक आप की डायरी
या फोन पुस्तिका में
मित्रों की सूची में
केवल नाम नज़र आना
मित्र गायब
आप निहारते रहें फोन सूची को
कि किससे कर सकता हूँ बात


अपनी पीड़ा को साझा
देर तक देखने पर भी
समझ में न आये
सैकड़ों नामों में
एक भी नाम
और एक उमस भरी
लम्बी साँस लेकर
धप से बंद कर देते हैं आप डायरी
और लापरवाही से रख देते हैं
एक तरफ फोन और



आप को सुनायी देती हैं
वातावरण में ऊँघती
आप की आलोचनाएँ
मनहूसियत,उदासियाँ
निकम्मापन और
बहुत सी बुराइयाँ
पर घबराना मत


मेरी बातें याद करना
लाना अमल में
धैर्य,कम बोलना,गुस्से को
मुस्कराहट में बदलना
अपमान को पीना आदि
जरुर बच जाओगे,


जब कभी ,किसी दिन
हो जाए वक़्त से समझौता
और फिर दोस्ती
फिर देखना, बाढ़ सी आ जायेगी
मित्रों की, फिर डायरी खोलना
सारे नम्बर मित्रों के
शुभचिंतकों के ही नज़र आयेंगे
वातावरण में अपनेपन की
गंध महसूस होगी


आप की नेकियों की चर्चा
उफान पर आ जायेगी
सफलता की भी
तब भी धैर्य रखना, कम बोलना
और हाँ इतराना नहीं क्योंकि
वक़्त की दुश्मनी स्थाई नहीं
तो दोस्ती भी स्थाई नहीं


पता नहीं तुम्हें मेरी बातें
ठीक लगी या नहीं
पर कभी शाँत मन से सोचोगे
जरूर सुकून मिलेगा
पूरे आदमी जो बन गये होगे



पवन तिवारी

सम्पर्क ७७१८०८०९७८

poetpawan50@gmail.com


अपनी उदासियों से मैंने दोस्ती की है


अपनी  उदासियों से मैंने  दोस्ती की है
क्या करूँ जब दोस्तों नें दुश्मनी की है

होता  जो  कोई  ग़ैर तो  ज़वाब देते हम
क्या करें जब दोस्तों ने दिल्लगी की है

फ़ासले भी सिमटे खुद मजबूरियों को देखकर 
कुछ ने झूठी  शान  में  आवारगी  की   है

जो उजालों की हिमायत में किये तक़रीर थे
ऐसों  ने  ही    दिए  बुझाकर  तीरगी  की  है

वो बड़ा  होता है जो अपने समय पर काम दे
छोटे  दीपक  ने   ही   घर   में  रोशनी  की  है



पवन तिवारी

सम्पर्क- ७७१८०८०९७८

poetpawan50@gmail.com

आज-कल मैं बहुत अच्छा लिख रहा हूँ








































आज-कल मैं बहुत अच्छा लिख रहा हूँ 
मुझे पता है तुम नहीं बोलोगे वक़्त
पर मेरे सिवा सिर्फ तुम्हें पता है
पर जिस दिन तुम बोलोगे
तब मुझे नहीं होगी आवश्यकता
कुछ भी अपने लेखन के बारे में
अच्छा कहने की
दुनिया कहेगी और मैं
बस ! मुस्कराकर रह जाऊँगा


औपचारिक विनम्रता की
नकली चादर ओढ़े
अक्सर यही कहूँगा
बस ! आप सब का प्यार है
बड़प्पन है, मैं तो बस !
साहित्य का एक छात्र हूँ
सीख रहा हूँ, लिखने का
प्रयास कर रहा हूँ


आज मैं इस उमस भरे
पन्द्रह गुणे दस के
सीलन भरे कमरे में
जो लिख रहा हूँ
उसे जब तुम पढ़ोगे
सारी दुनिया सुनेगी

पर मुझे कोई नहीं
सुन रहा आज
जबकि अंदर से बाहर तक
भरा हुआ हूँ सुनाने को
बेचारे असहाय, लाचार
इन कागजों के सीने पर
टांक दे रहा हूँ
अपने अंदर भरे
शब्दों की सारी नुकीली कीलें


मेरी तरह कोई नहीं सुन रहा
इस बेजुबान कागज को
क्योंकि मुझे भी कोई नहीं सुन रहा
सिर्फ तुम्हारे सिवा  
पर तुम पर नहीं हो रहा कोई असर
पर मुझे पता है
तुम पर
आयुर्वेद की दवाओं की तरह
धीरे-धीरे मेरे शब्दों का
असर होगा और
तुम खुश होकर
एक दिन चहकोगे
मेरे शब्दों के साथ

मैं अच्छा लेखक कहलाऊंगा या नहीं,
नहीं जानता
पर जो तुम्हारे मुँह से
सुनेगा चहचहाते हुए
मेरे लिखे शब्द
बोले बिना नहीं रह सकेगा
वाह, बहुत ख़ूब, अति सुंदर, कमाल
जिसने भी लिखा है
सीधे मन में उतर गया

फिर रचना के अंत में
अगर गलती से भी
पढ़ दिया तुमने मेरा नाम
पता है फिर लोग क्या कहेंगे ?
मैं तो बहुत पहले से ही जानता था
ये एक दिन बड़ा लेखक बनेगा
ये वही लोग होंगे जो
इन दिनों गोष्ठियों तक में
मुझे बिना ठीक से सुने
उठकर चले जाते हैं

लेकिन जब तुम सुनाओगे तो
बेताबी के साथ
पंडाल के बाहर खड़े होकर
सुनेंगे और बिना कहे ही
बजायेंगे तालियाँ

पर मैं, तुम्हारे सामने
गिड़गिड़ाऊँगा नहीं कि
तुम मेरी रचनाओं को
पुराने जमाने की अपढ़
चाचियों, भाभियों की तरह
बार-बार विनती करने के बाद
भाव खाकर फिर
पढ़कर सुनाओगे परदेश से आयी
उनके साजन की चिठ्ठी

एक दिन तुमसे रहा नहीं जाएगा
मजबूर होकर और वो भी स्वर में
गुनगुनाओगे, गाओगे
मेरी रचनाओं को
गली में, सड़क पर, मोड़ पर
चौराहे पर, चाय की टपरी पर
पान की गिलोरियों के साथ
अकेल में बहकते हुए, भीड़ में भी
हर उस जगह, जहाँ
मनुष्यता साँस लेती है और बाँचोगे
मेरी कहानियाँ
सत्यनारायण जी की
कथा की तरह
पर तब भी मैं तुम्हें
कुछ नहीं कहूँगा

मेरी इस बात को याद रखना वक़्त
रात के सवा दो बज गये हैं
अब सोने जा रहा हूँ
अब दुबारा
तुमसे कुछ नहीं कहूंगा
अब कहने की बारी तुम्हारी है बस !
प्रतीक्षा करूँगा, क्योंकि मुझे है
खुद पर विश्वास
शुभ रात्रि वक़्त



पवन तिवारी

सम्पर्क ७७१८०८०९७८
poetpawan50@gmail.com
  

ऐसे करेगी तो फिर दीवानी बनेगी























ऐसे करेगी तो फिर दीवानी बनेगी 
देखना जवानी फिर जवानी बनेगी

बेलौस अदा,ए हँसी निशानी बनेगी
देखना फिर नेह की कहानी बनेगी

यूँ चला जो  ये सफ़र रवानी बनेगी
अपनी कहानी सब की ज़ुबानी बनेगी

ख़ुद पे है विश्वास तो रजधानी बनेगी
अपनी कहानी सच में जिंदगानी बनेगी

है, दुनिया  ये सयानी तो सयानी बनेगी
पर कुछ भी हो राजा मैं तेरी रानी बनेगी


पवन तिवारी

सम्पर्क ७७१८०८०९७८

poetpawan50@gmail.com 

तेरे उर का पटुक है उड़ा जा रहा


तेरे उर का पटुक है उड़ा जा रहा 
चन्द्रिका सा तेरा रंग बढ़ा जा रहा 
हुआ जाता है पंकज सा यौवन तेरा
देख कर मेरा अंतस बहा जा रहा

अधरों से मधुरिमा के जो स्वर फूटे हैं
जाने कितने ही शिष्टों के हिय लूटे हैं
अलकों से पलकों तक छाई जो रम्यता
देख कितनों के उन्मत्त सर टूटे हैं

तेरा यौवन है ऋतुओं में मधुमास सा
रूप तेरा शची मंजुता पाश सा
तुझको सुभगा, सुनयना या सुमुखी कहूँ
तेरा प्रति अंक अनुपम आभास सा

चलना चाहूँ तेरे संग मैं प्रेम पथ
पथ से चलके तेरे द्वार पहुंचे ये रथ
मैं तेरा तूँ मेरी हो सदा के लिए
है प्रिये अपना इतना सा बस मनोरथ



पवन तिवारी

सम्पर्क ७७१८०८०९७८

poetpawan502gmail.com