जिस शिक्षा से
संस्कार मिलता है
सदाचार, आधार जहां मिलता है
स्नेह परस्पर मिल-जुलकर
बढ़ना आगे
गुरुकुल है वो धाम
जहां पे सब मिलता है
राम, कृष्ण ,चाणक्य ,जहां
निखरे हैं
परशुराम, पाणिनि,
द्रोण निकले हैं
साधारण भी श्रेष्ठ
जहां बन जाते हैं
और नहीं वे गुरुकुल ही
वे कहलाते हैं
जिस शिक्षा से भारत
विश्व गुरु बन पाया
जन गण के मन में जो
गौरव बोध कराया
सत्य, अहिंसा, प्रेम,
ज्ञान का नीर बहाया
शिक्षा में वो सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल ही कहाया
अनगढ़ बालक को
नरश्रेष्ठ बनाता है
कर्तव्यों , अधिकारों
को समझाता है
रोजगार संग शिष्टाचार सिखाता है
धन संग मानवता को भी
बतलाता है
मात-पिता,गुरु,भ्राता
संबंधी जन को
कैसे दें सम्मान हमें सिखलाता है
अपने जीवन में इनके
होने का
सरल ,सहजता से महत्व
समझाता है
जो शिक्षा को
संस्कार बतलाता है
सदाचरण को शिक्षा
में अपनाता है
स्वालम्बी बन छात्र
जहां मुस्काता है
विश्व में वो तो गुरूकुल ही कहलाता है
पवन तिवारी
सम्पर्क – 7718080978
poetpawan50@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें