दीपावली मनाओ,दीप जलाओ एक-अनेक.
अंतरतम में दीप ज़लाओ,तो मैं मानूँ.
खुशियों की फुलझड़ियां बरसाओ,निज-निज परिवार.
किसी गरीब को खुस कर जाओ,तो मैं मानूँ.
मेवे और मिठाई ,मोदक खाओ ,खूब खिलाओ.
किसी भूखे का उदर भरो,तो मैं मानूँ.
बम-पटाखे,फोड़ो,उत्सव करो, अनेक-अनेक.
इक निर्धन के होठो पर मुस्कान सजाओ, तो मैं मानूँ.
पैसे खूब कमाओ,खर्च करो,ऐश करो .
कुछ जनहित में भी खर्च करो, तो मैं मानूँ.
दीपावली प्रतीक सत्य का है.
धारण करो ह्रदय में सच को, तो मैं मानूँ.
अंतरतम में दीप ज़लाओ,तो मैं मानूँ.
poetpawan50@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें