तुम्हारे
दर्द पर मरहम अगर मेरे
गीत
रखते हैं
किसी
के भाव की यदि
लाज मेरे गीत रखते है
तो
मुझको लिखना चाहिए और गाना अधर को चाहिए
किसी
के प्रेम की गरिमा अगर मेरे गीत रखते रखते
है
विपत्ति
में भी सुन के गीत यदि कुछ धीर
रखते है
किसी
व्याकुल व्यथित मन की कहीं यदि पीर रखते हैं
तो फिर संतोष होगा
अपने लिखने पर
कहीं थोड़ा
किसी
की आँख में यदि
हर्ष के कुछ नीर रखते हैं
अगर
मेरे गीत कोई सत्य की तस्वीर रखते हैं
राष्ट्र
के भाल पर सैनिक कि
निज तकदीर रखते हैं
तो फिर लिखना जरुरी है
सतत लिखना जरुरी है
किसी
मजदूर के श्रम
की कि सच्ची पीर रखते हैं
पवन
तिवारी
१/०६/२०२२
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें