चुप
रहते हो तो चुप रहना
गर
लिखते हो लिखते रहना
मिलते
हो तो मिलते रहना
बातें
भी कुछ करते रहना
लिखना
छोड़ दिया है अच्छा
मगर
सुनों तुम पढ़ते रहना
झरने
सा वो उछल
रहा है
तुम
नदिया से बहते
रहना
वे कहते तुमको
चुप रहना
जहाँ
जरुरी कहते रहना
रोना
भी आसान नहीं है
मगर
सदा तुम हँसते रहना
पाँव
में
तेरे चोट लगी है
धीरे
ही पर चलते रहना
बुरी
चीज आकर्ष क होगी
किन्तु
पवन तुम बचते रहना
वे केवल कहने के
आदमी
त्तुम
लिखते हो लिखते रहना
टूटे
लोग हैं होते अच्छे
मिल
जायें तो जुड़ते रहना
हर मर्यादा
की सीमा है
कहाँ
लिखा है सहते रहना
आग लगाना उनका धंधा
तुम
दीपक से जलते रहना
पवन
तिवारी
१५/०६/२०२१
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें