यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

वैभव अब तो अतीत हो गया

वैभव अब तो अतीत हो गया

गाँव भी अब भयभीत हो गया

सहमी सहमी शीत हो गयी

ताप तो  दैत्याकार हो गया

 

कुएँ न जाने कब के मर गये

गाँवों से हैं गिद्ध भी डर गये

तालाबों का हाल न पूछो

मिट्टी वाले सारे घर गये

 

रौनक त्योहारों की गोल है

अर्थ से ही अब मेल जोल है

सज्जनता कब से घायल है

दुर्लभ बिन स्वारथ के बोल है

 

चूल्हे की हो गयी बिदाई

कोने में कहीं पड़ी है माई

जिसका मर्द कमाता पैसा

वही बहुरिया घर में छाई

 

गुड़ रस माठा हो गये फेल

शीत पेय की रेलम रेल

गुल्ली डंडा हाकी भूले

किरकेट ही अब राष्ट्र का खेल

 

पालागी प्रमाण पिछड़े हैं

हाय बाय हैल्लो अगड़े हैं

साइकिल पड़ी-पड़ी ऊँघे है

अब तो गाड़ी के झगड़े हैं

 

गाँव में ही बाज़ार आ गया

सड़क पे ही घर बार आ गया

सारे सम्बन्धों में शर्तें

रिश्तों में व्यापार आ गया   

 

पवन तिवारी

१/०४/२०२१

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें