आम
आदमी को ज्यादा सुख गड़ता है
अनचाहे
रस्तों पर चलना
पड़ता है
समय
ही जग में सबसे बड़ा देवता है
समय
को माना वही सफलता जड़ता है
समय
का जिसने जीवन में सम्मान किया
जिसने
वंचित व् निर्धन
को दान किया
उसको
सदा प्रकृति पोषित करती रहती
जिसने
प्रति क्षण कर्मवीर का मान किया
जिसने
प्रकृति नियम को जीवन में साधा
प्रकृति
बनी ना उसके
जीवन में बाधा
बिन
राधा के कृष्ण अधूरे ज्यों लगते
वैसे
प्रकृति बिना लागे ये
जग आधा
संयम
नियम आचरण का नित ध्यान रहे
हम
मानव हैं प्रतिक्षण इसका ज्ञान रहे
सर्वश्रेष्ठ
के अहंकार से बचना
है तो
सर्वश्रेष्ठ केवल ईश्वर हैं भान रहे
पवन
तिवारी
संवाद-
७७१८०८०९७८
०९/०१/२०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें