तुम
मुझे चाहने की बात करो
और
दिल में किसी की चाह करो
फरेब
ठीक नहीं दिल का मामला नाजुक
कह
दो सच चाह को ही प्यार करो
प्यार
में झूठ अच्छी बात नहीं
ऐसे
में चलता लम्बा साथ नहीं
फरेब
प्यार में दोनों तरफ ही दुःख देता
ऐसे
रिश्तों को मिलती राह नहीं
एक क्षण को
बुरा लगेगा मगर
प्यार
तुमसे नहीं कहोगी
अगर
बाद
में
दिल तुम्हें
सराहेगा
बोल
सच और गयी सच की डगर
जैसा ग्रेटा
ने किया मत
करना
जिससे
शादी न उससे छल करना
अपने बच्चों
के हिस्से तानें
हों
गलती
तुम ऐसी कोई मत करना
पवन
तिवारी
संवाद-
७७१८०८०९७८
१०/१२/२०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें