पागल
हँसते हैं
चतुर
भी फंसते हैं
सूरज
ढलते रोज देखते
पर्वत
भी धँसते हैं
झूठ
के पर होते हैं
सच
के घर होते हैं
धर्म
पथ लम्बा पर
अंत
सर्ग के दर होते हैं
अच्छे
का स्वागत होता है
काम
सदा आगत होता है
शिष्ट
गुणी से बेहतर रहता
धूर्त
का बुरा गत है होता
पवन
तिवारी
समवाद-
७७१८०८०९७८
१८/११/२०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें