मेरे गीत सुनाने
होंगे
जब-जब दुःख बहलाने
होंगे मेरे गीत सुनाने होंगे
दुःख की औषधि सदा
रहेंगे इसके लेप लगाने होंगे
आशाओं के स्वर गीतों में
मेरे गीत सुनाने होंगे
जब-जब नयन भरे से
होंगे धड़कन के सुर डरे से होंगे
ऐसे में
आश्वस्ति से भरे
मेरे गीत सुनाने होंगे
ऐसे में
अवलम्ब के लिए
मेरे गीत सुनाने होंगे
जो भी अधर उदासे होंगे सुख की प्यास के प्यासे होंगे
उनकी प्यास को तृप्ति
दिलाने मेरे गीत सुनाने होंगे
भटके हुओं को
राह दिखाने मेरे
गीत सुनाने होंगे
पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
८/१०/२०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें