किसी का साथ होना
बेहद महत्वपूर्ण
होता है
आप के लिए हानिकारक,
दुखदाई
सुखदाई या अवलम्ब
होता है.
अक्सर साथ होना
भरोसा देता है
ज़िन्दगी का,
साथ होना भय मुक्त करना
भी होता है.
हाँ, कभी - कभी साथ
हानि भी पहुंचाता है.
साथ कभी-कभार दुःख
भी पहुंचाता है.
किन्तु साथ का सबसे
अप्रत्याशित
रूप तब दिखाई देता
है, जब आप
किसी के साथ होने के
कारण
मरने लगते हैं,
तिल-तिल प्रतिदिन और
आप को होता है ज्ञात,
थोड़ा - थोड़ा मरने का
और
दुनिया उस साथ को
सराहती है, तब आप
और तेजी से मरने लगते
हैं.
आप आह भी नहीं कर
पाते;
ऐसा साथ सबसे
महत्वपूर्ण
और वीभत्स होता है !
यह अलग बात है कि
साथ को ज्यादातर
सुखद और
सकारात्मक रूप में
देखा जाता है .
पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक –
poetpawan50@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें