प्यार की लहर आये बता दीजिए
थोड़ा - थोड़ा सही पर जता दीजिए
है ज़माना नया हम नये लोग हैं
नये अंदाज़ में ही सता दीजिए
कुलबुलाता हो दिल तो बता दीजिए
प्रेम का कुछ इशारा ज़रा दीजिए
मुझसे ज्यादा प्रतीक्षा न होगी प्रिये
जो भी हाँ ,ना है जल्दी बता दीजिए
प्यार की पींगे जल्दी बढ़ा दीजिए
सावन पे रंग अपना चढ़ा दीजिये
कम बहुत होते मौसम जवानी के जी
सोचने में न इसको गँवा दीजिए
फैसला लीजिये , फैसला दीजिए
प्यार को प्यार का ही सिला दीजिए
हो गयी जो जवानी भ्रमित प्यार पर
प्यार का फिर ये रस्ता भुला दीजिए
पवन तिवारी
सम्वाद - ७७१८०८०९७८
poetpawan50@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें