बात करना, बात दूसरी है.
बात पे कायम रहना,बात दूसरी है.
किसी हंसते को हँसाना,बात दूसरी
है.
किसी रोते को हँसाना,बात दूसरी
है.
बच्चा होके,बच्चा रहना,बात दूसरी है.
बड़ा होके,बच्चा रहना बात दूसरी है .
किसी से दिल्लगी करना,बात दूसरी है.
किसी के रूह में उतरना,बात दूसरी है.
नेकी और दान की बातें करना, बात दूसरी है.
किसी भूखे को भोजन कराना, बात दूसरी है.
किसी से प्यार करके,शादी करना बात दूसरी है.
किसी से शादी करके,प्यार करना बात दूसरी है.
कुछ कदम साथ चलना,हाथ पकड़ना,बात दूसरी है.
जिन्दगी भर हाथ पकड़ के साथ निभाना,बात दूसरी है.
वतन पे मरने,कुरबां होने की कसमें खाना, बात दूसरी है,
वतन पे कुरबां होना, मर जाना, बात दूसरी
है
.poetpawan50@gmail.com
सम्पर्क-7718080978
Chha gai. Har shabad ko badre hi shandar treke se peroya hai. Tarefe kabil. Achcha laga.
जवाब देंहटाएं