पिता इतिहास है भूत का ,
वर्तमान का और भविष्य का भी
जीवन का नागरिक शास्त्र है ,
भूगोल है , प्राथमिक विज्ञान है
पिता नीति है , संस्कार है ,
अपराजेय योद्धा है , मित्र है ,
मार्गदर्शक है ब्रम्हांड है, गुरु है,
धर्म है , शास्त्र हैं, ब्रम्हास्त्र है ,
पिता हमारी अभिलाषा का अक्षय पात्र है ,
आकाश है , धरा है, कल्पवृक्ष है,
अशोक है , अलादीन का चिराग है ,
पिता जीवन का ज्योतिष है
शरीर की आत्मा है ,
मूलांक है , भाग्यांक है,
पिता जीवन का ज्योतिष है
निर्माता है , पालक है ,स्नेह है ,
करुणा है , प्रेम है
पिता शिव का तीसरा नेत्र है
poetpawan50@gmail.com
सम्पर्क-7718080978
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें