दिल टूटा है सुख रूठा है
हाँ, प्रेम घड़ा सच
फूटा है
दुःख आ पहुँचा टूटे
रस्ते
कैसे कह दूँ,
कि झूठा है
बरसों जीवन को
सम्भाला था
तन्हा ही खुद को
पाला था
अभी हाल में दिल को
प्यार हुआ
परसों टूटा
दिन काला था
दिल टूटा नया - नया ही था
अनुभव भी नया नया ही था
ऐसा टूटा
कि जुड़ा
नहीं
दुःख भी कुछ अलग नया
ही था
फिर लगा कि जीवन
बिखर गया
दिल रोया था
सो बिफ़र गया
फिर नया
विचार एक आया
उसके आते ही
निखर गया
अब नकली दिल ले आया
हूँ
उसे शल्य क्रिया से
पाया हूँ
जो दिल तोड़ने के आदी हैं
उनके संग
खेलने आया हूँ
पवन तिवारी
०९/०९/२०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें