प्रतिबद्धता
आरम्भ में मिल सकती
है प्रशंसा
या मिले समर्थन
समय के साथ मिल सकती
हैं कठिनाइयाँ
और उत्तरोत्तर बढ़
सकती हैं.
विरोध भी होता है
कभी-कभी
घर में भी विरोध
सम्भव है.
अनचाहे अपमानों से
होगी भेंट !
अकेले पड़ सकते हैं !
कई बार बेघर होने के
खतरे
भी बनते रहते है.
आँख छलकने की संभावना
का
आकलन गलत हो सकता
है.
आप मर सकते हैं या
मारे भी जा सकते
हैं.
बहुत कुछ या सब कुछ
लुट जाने के बाद भी
अपने अंदर एक प्रकार
का
संतोष होता है.
उभर आता है गर्व का
भाव
अपनी प्रतिबद्धता को
निभा ले जाने का.
इसने रचा है
कई बार इतिहास या
रचवा देती है कुछ
ऐसा
जो सदा आप के नाम से
जाना जाता है.
पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें