बहुत आसान है
बातें करना
किसी की खुशियों में
रातें करना
मगर इंसानियत तो ये कहती
जहाँ भर के लिए इबादतें करना
जिन्दगी फ़क़त है मजहब
नहीं
जिन्दगी फ़क़त है करतब
नहीं
जिन्दगी प्यार है
इंसानियत है
जिन्दगी फ़क़त है मतलब
नहीं
जिन्दगी में जो भाई चारा हो
फिर तो हर रिश्ता ही
प्यारा न्यारा हो
सदाचरण का पालन जो
होने लगे
फिर तो सुखदायी
संसार हमारा हो
क्रोध पराजित हो जाएगा
सहनशील यदि हो
जायेगा
यदि सबको सम्मान
दिया तो
सहज ही पूजित हो
जाएगा
अंदर बाहर स्वच्छ
रहे तो
अपने कर्म में दक्ष
रहे तो
जीवन कठिन सरल होगा
फिर
सच्चाई के पक्ष
रहे तो
जो परहित की बात
करोगे
प्रीती अधर पर साथ
धरोगे
बिगड़े काम भी बन
जायेंगे
सबके दिल पर राज
करोगे
प्रकृति को अगर
सताओगे
प्रदूषण यदि फैलाओगे
मुश्किल होगा जीवन
फिर
जीते जी मर जाओगे
सब मिलकर आवाज़ लगाओ
पेड़ लगाओ जल को बचाओ
इनके होने से
हम होंगे
चलो न जन-जन को
समझाओ
समरसता की बात चली
है
वैसे तो ये बात भली
है
फ़क़त बात की बात न
पूछो
जाने कितने बार छ्ली
है
ये खुद को समझाना है
एक दिन सबको जाना है
फिर तेरा मेरा क्या
करना
जन जन को बतलाना है
स्वास्थ्य गया तो
आ जाएगा
धन भी गया तो
आ जाएगा
एक चरित को जतन से
रखना
यह जो गया ना आयेगा
थोड़े में खुश रहना सीखो
अपने ढंग से जीना सीखो
नकल तुम्हें ही खा
जायेगी
जो हो जैसे दिखना
सीखो
यौवन मिला तो भोगी
होगा
मिर्च खटाई रोगी होगा
सच से प्रेम किया हो
जिसने
दुःख छल मिला तो
योगी होगा
आडम्बर से भला न
होगा
किसको इसने छला न
होगा
दर्पण से गर सही रहे
तुम
झूठ का जादू चला न
होगा
पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें