यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

तुम मेरे प्रेम की प्रथम भूमिका


तुम मेरे प्रेम की प्रथम  भूमिका
नैन  कहें   तू   मेरी  सारिका
मिली तो  पूरी  पुस्तक  लेकर
लगा  तुम  ही  मेरी  नायिका

सोचा कथ्य तो  बिखर गया है
शिल्प मिला तो निखर गया है
ऐसे  में  फिर  प्रेम  हँसा तो
कितनों को  ही आखर गया है

प्रेम मिला तो तन मन खिल गया
चाह से भी उत्तम  वर मिल गया
ऐसे  में  कुछ   अपने  जले  यूँ
जैसे  उनके गाल से  तिल  गया

सारे दुखों का  जैसे  हल  मिला
चाहत वाला आज ही  कल मिला
पुण्य के  भाव  जगे   हैं हिय में
जैसे  पावन   गंगा  जल  मिला

प्रेम  मिले  सो  हैं   बड़भागी
अमर हुए हैं  प्रेम  के   बागी
जिसको प्रेम मिला  जीवन  में
उसकी   सोयी  किस्मत  जागी


पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें