यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

शुक्रवार, 7 जून 2019

किस पर करें विश्वास की दीवार झांकती है


किस पर करें विश्वास की दीवार झांकती है
ऐसा  विकास  ज़िंदगी  कि धूल फाँकती है

इस  कदर  हवस बढ़ी कि घर-बार तक बिगड़े  
माँ घर के रिश्तों की चादर कई बार टांकती है

अपनी  परम्परा  को  कुचल  आधुनिक हुए
वो बिन बताये माँ को  अब द्वार लांघती है

माँ ने जिन्हें सिखाया था आजादी का मतलब
उनसे ही  अब आज़ादी के अलफ़ाज़ मांगती है

तुतला  के  डांटते  हुए  समझाये  जब बेटी
सब  हँसे  पर  लगता  है  कि माँ डांटती है

हुस्न  तो  कमाल पर अल्फ़ाज़ बा - कमाल
जैसे  वो  मेरे  दिल की  पातियाँ  बांचती है

चाहत  भी  सख्त  है पवन पहरे भी सख्त हैं
गुजरूँ  तो  जताने  को  फ़क़त वो खाँसती है

पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें