यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

जग रूठा है सब छूटा है














जग रूठा है, सब छूटा है
बस शब्द लिए फिरता हूँ
स्वाभिमान की रक्षा खातिर
मैं थोड़ा - थोड़ा मरता हूँ

मैं  गिरता  हूँ, मैं उठता
मैं मारा - मारा फिरता हूँ
पर शब्द मिले जबसे मुझको
मैं पंछी सा बन उड़ता हूँ

ज़िंदा  हूँ, मुर्दा  सा  था
शब्दों का  नया परिंदा हूँ
शब्दों के  तेवर  में बोलूँ
जग की दृष्टि में निंदा हूँ

मैं बंजारा , मैं  अनायास
कुछ कहते थे, मैं आवारा
जब शब्दों ने मेरे गीत गढ़े
सुर सजे कहा सबने तारा

पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें