यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

सोमवार, 26 जून 2017

हुस्न की बात चली,ऐतराज किये सब लोग

तीन मुक्तक

कल तलक जो खास थे दुश्वार हो गये.
वो ही हमारे दरमियाँ दीवार हो गये.
कल तक जो भाई ,चचा और परिवार थे.
सौदा हुआ जो स्वार्थ का पटीदार हो गये .

हुस्न की बात चली,ऐतराज किये सब लोग .
शरीफ सन्त शहर के हो गये सब लोग .
हुस्न जब सामने हुआ नाज़िल.
शरीफ सन्त फिसल गये सब लोग.

हुस्न को भला-बुरा कहते हैं जो लोग
सबसे ज्यादा फ़िदा हैं हुस्न पे वो लोग
अंधेरी रात में मिल जाये हुस्न गर उनको
सुबह तक जिन्दा नहीं छोड़ेंगे ये लोग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें