दोस्त बन के न सही मेहमाँ
ही बन के आ तो सही 
गरीब हूँ तो क्या हुआ हूँ
तो आदमी ही सही 
मेरी चौखट पे कभी अपने पाँव
रख तो सही 
मुझसे मिल मुझमे अभी बाकी
बहुत सा जीवन 
मुझको आजमा एक मौका मगर दे
तो सही 
मुझसे मिलकर तो देख, तूँ भी
खुस होगी बहुत
आगे बढ़ हिम्मत कर,एक बार
मिल तो सही
तेरा हमराज न सही तेरा
खादिम ही सही 
इतनी मगरूर न बन,नजर उठा
देख तो सही 
poetpawan50@gmail.com 
सम्पर्क - 7718080978
 

 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें