यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

ये साल भी आकर चला गया .










ये साल भी आकर चला गया .
कुछ पकड़ा और कुछ छूट गया
कुछ बिछड़े तो कुछ नए मिले
कोई लूट गया कोई लुट गया 

कुछ ने दी प्यारी यादें तो
कुछ ज़ख्म सौंप कर चले गये
कुछ इतिहास हो गये तो
कुछ ने नूतन इतिहास रचे 

कुछ खुद सीखा,कुछ सिखा गया
कुछ  नए रंग वो दिखा गया 

ये साल भी आकर चला गया 

कुछ हाथ दिए,कुछ छुड़ा लिए
कुछ दुत्कारे,कुछ स्नेह दिए
कुछ गिरा दिए,कुछ उठा दिए
पर कुछ भी हो सब सिखा गये 

खट्टे-मीठे, कड़वे-तीखे
अनुभव ही सही दिए सबने
इनका,उनका,उनका,सबका
जिससे ज्यादा,कम जो भी मिला

सबका कृतज्ञ,सबका वन्दन
कुछ लिया नहीं,देकर ही गया

ये साल भी आकर चला गया 
  poetpawan50@gmail.com सम्पर्क- 7718080978

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें