यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

साँझ ढली नहीं आये रे संवरिया.

साँझ ढली नहीं आये रे संवरिया.
झींगुर बोले , दादुर टेरे.
टप-टप चुए मोरी ओरिया.


मेघा बरसे ,बिजुरी चमके
हूक उठे मोरे हिय में संवरिया.


सांझ ढली घिर आयी अंधियरिया.

चन्दा का भी कुछ पता नहीं है.
फिर तारों की मैं करूँ का बतिया.


सांझ गयी चढ़ आयी अंधियरिया.


सरसर–सरसर पवन चले है.
रह-रह उड़े मोरी चोलिया.


मोहें डराए ठंडी अंधियरिया. 


दीपक जलते ही बुझ जाए

छन भर उजाला..


फिर घोर अंधियरिया.
poetpawan50@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें