यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

सोमवार, 27 जनवरी 2020

क्या बसन्त कैसा बसन्त


क्या बसन्त  कैसा  बसन्त
सबके अपने अपने  बसन्त
अपनी भी एक मान्यता रही
कब  होता है अपना बसन्त

देवों से  लेकर  मानव तक
सबने गुण गाये  हैं बसन्त
जब हम खुश होते जीवन में  
तब बसन्त आता है

भँवरों, पुष्पों से सरसों तक
गाये जाते हैं  गुण बसन्त
जब कोई मेरे मन को भाये
तब बसन्त आता है

माना वह सबको भाता है
प्रेम बहुत सा वह पाता है
कुछ जब हम अच्छा पाते हैं
तब बसन्त आता है

अपना तो  अंदाज  अलग है
अपना एक अलग ही जग है
मौसम अपने  मन का आये
तब बसन्त आता है

प्रकृति हँसी है पुष्प खिले हैं
वृक्षों में नव  पल्लव  आये
अपने अधर किन्तु जब खिलते
तब बसन्त आता है

उस बसन्त  का स्वागत है
जो सारी ऋतुओं का नृप है
मेरे उर का नृप प्रसन्न जब
तब बसन्त आता है

शब्द गीत और कथा काव्य में
सबने  गुण  गाये  बसन्त के
पर निर्धन जब खुलकर हँसता
तब बसन्त आता है

वंचित  शोषित से क्या  नाता
जिस बसन्त  के सभी प्रशंसक
जब कभी हर्ष आये  उनके गृह
तब बसन्त आता है



पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें