यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

कुछ करो ऐसा कि

कुछ करो ऐसा कि जग  में राहत रहे

हिय किसी का कभी भी न आहत रहे

बीज  बोते   चले   जाइए   स्नेह   के

अंकुरित अनवरत होती  चाहत  रहे

 

आदमी अपना  ही सच्चा साधक रहे

प्रेम क्यों न हृदय  का उपासक रहे

प्रेम ही शांति का  पथ प्रदर्शक रहा

नेह करुणा का जग सारा वाचक रहे

 

मन भले प्रौढ़ हो हिय तो बच्चा रहे

कर्म करते हुए  मन भी अच्छा रहे

जग में गुण से अधिक दोष की व्याप्ति है

फिर भी सच के लिए भाव सच्चा रहे

 

दुःख का सागर है जग फिर भी आशा रहे

गंगा के  रहते  कोई    प्यासा  रहे

अपनी संस्कृति  सदा प्रेरकों की रही

कुछ भी हो संयमित अपनी भाषा रहे

  

पवन तिवारी

१६/०४/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें