यह ब्लॉग अठन्नी वाले बाबूजी उपन्यास के लिए महाराष्ट्र हिन्दी अकादमी का बेहद कम उम्र में पुरस्कार पाने वाले युवा साहित्यकार,चिंतक,पत्रकार लेखक पवन तिवारी की पहली चर्चित पुस्तक "चवन्नी का मेला"के नाम से है.इसमें लिखे लेख,विचार,कहानी कविता, गीत ,गजल,नज्म व अन्य समस्त सामग्री लेखक की निजी सम्पत्ति है.लेखक की अनुमति के बिना इसका किसी भी प्रकार का उपयोग करना अपराध होगा...पवन तिवारी

गुरुवार, 16 जून 2022

गुर्राते कभी मेघ विहंसते

गुर्राते कभी मेघ विहंसते

होकर गीले खेत हैं हँसते

हरित लवक चहुँ ओर दिखे हैं

प्रेमी इनके जाल में फँसते 

 

दोपहरी  को  शाम  बनायें

मेघ  हर्ष  से  जब भी आयें

ये छूते गर्मी छू मन्तर

मोर भी नाचें जब ये गायें

 

मेढक तान छेड़ देते हैं

केंचुए अंगड़ाई लेते हैं

हरी भरी काई हो जाती

नाविक भी नइया खेते हैं

 

बिन मतलब के तुम झरते हो

हे घन तुम कैसे करते हो

लोग नीर नयनों में देते

तुम जीवन में जल भरते हो

 

 

तुम हो जंगल नदी सजाते

कृषकों के घर ढोल बजाते

तुम प्रकृति के मेरुदंड हो

तृण से तरु तक सब तुम्हें गाते

 

तालाबों  के  घर  भर  जाते

ताल तुम्हें हँस-हँस के रिझाते

सावन  तो  आभार  जताता

पशु पक्षी सब जन सुख पाते

 

पवन तिवारी

२३/०८/२०२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें