मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

दुनिया में बहुत कुछ भारी है



दुनिया में

बहुत कुछ भारी है,

किंतु, जब दिन कट जाता है

रात भी कट जाती है;

और कटती है उम्र

पर नहीं कटती जिंदगी!

सब कुछ चलते हुए

ठहरा लगता है,

बस ! वो भाव,

सबसे भारी होता है!

 

पवन तिवारी

०८/१०/२०२४

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें