मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

प्रतिरोध का आनंद


 

 

 

कोई पुराना परिचित

पुराना विरोधी

तुम्हें फूटी आँख भी

न देखने वाला,

अकस्मात देखकर

मुस्कराने लगे,

तुमसे मीठे स्वर में

करें संवाद,

तब समझ जाना

कोई बड़ा संकट

आने वाला है!

भागना मत;

परीक्षा देना,

अपने अनुभव, समझ,

धैर्य, सबको इकठ्ठा करना

और मुस्करा कर

करना सामना,

फिर देखना,

दोनों ओर

आनन्द होगा,

प्रतिरोध का आनन्द !   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें