बुधवार, 10 अप्रैल 2019

तेरे वादे पे दिल


तेरे  वादे  पे दिल  मेरा  यार आ गया
सच कहूं देखा तुझको तो प्यार आ गया

“मैं हूँ ना” इतना जो तुमने हँस के कहा
सुनते  ही  मेरे दिल को करार आ गया

देखा तुझको  जो  यूँ खुल के हँसते हुए
तेरी  जुल्फें  संवारूँ  दुलार  आ  गया

तुमने  शरमा  के पूछा मोहब्बत है जो
लब  पे  बेसाख्ता  इक़रार  आ  गया

इस  उमर  में हसीना  जो हँस भर भी दे
पवन लगता है दिल में कि ज्वार आ गया



पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें