शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

प्यार मुझे तुमसे


प्यार मुझे  तुमसे चलो मान लिया
मैंने ही झूठ कहा  चलो मान लिया

तुम्हारे  प्यार  में  बदनाम  हुआ
बहुत तुमने  सहा चलो मान लिया

कहो  तुम  जो  भी बहुत अच्छा है
मैं  ही  बुद्धू  रहा चलो मान लिया

प्रेम में शेर भी सियार हुए जाते हैं
मैं ही हूँ गदहा चलो  मान  लिया

वो    देती    थी   बद्दुआ   ताने
कि  रोई  बारहा  चलो मान  लिया

जिसको पड़ती है वही जाने  पवन
तुम्हें ये कहकहा चलो  मान लिया

पवन तिवारी
संवाद – ७७१८०८०९७८
अणु डाक – poetpawan50@gmail.com  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें